मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में एक बार फिर न्यूज18 की खबर का असर हुआ है. खबर पर संज्ञान लेते हुए जिला अस्पताल के सिविल सर्जन बीपी कोले ने विशेष नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) वार्ड में पदस्थ शराबी डॉक्टर कमलेश ठाकुर को नोटिस जारी किया है. साथ ही दोबारा शिकायत मिलने पर निलंबित करने की चेतावनी दी है.
दरअसल, बीते रविवार को शराब के नशे में धुत्त डॉक्टर कमलेश का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था. वीडियो में डॉक्टर साहब शराब के नशे में इतने मदहोश नजर आ रहे थे कि वो अपने पैरों पर ठीक से खड़े तक नहीं हो पा रहे थे. खड़े होने की कोशिश में वो धड़ाम से गिर जा रहे थे. एक बार फिर से उन्होंने उठने की कोशिशि की, लेकिन आखिरी में वो कीचड़ में जा गिरे और वहीं सो गए...