उज्जैन। इस साल हुई भारी बारिश से फसलों को नुकसान तो हुआ है, लेकिन कुछ किसान ऐसे भी हैं, जिनकी किस्मत चमक गई है। दरअसल कभी अधिक बारिश तो कभी अधिक शीत के बीच उलझती फसलों के दौर में कई आधुनिक किसान ऐसे भी हैं, जिन्होंने फसल ट्रेंड को बदलकर मिसाल कायम की है।
नई तकनीकी व कृषि किस्म के बूते इन्होंने उन्नति का आसमां छुआ है। इसके लिए न तो ये सरकार पर आश्रित हैं न ही इन्हें प्रकृति से कोई खास शिकायत। कुछ किसान को नीबू के बगीचे लगाकर ही मालामाल हो गए तो कुछ ने अमरूद, अलसी, मक्का जैसी फसलें लेकर खुशहाली हासिल की है।
ऐसे बदल गई किसानों की किस्मत, हो गए मालामाल