भोपाल। आखिरकार प्रदेश के मुखिया कमलनाथ ने भी मान ही लिया कि किसानों का दो लाख रुपए नहीं, बल्कि 50 हजार रुपए ही कर्जा माफ किया गया है। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि सरकार ने किसानों का केवल 50 हजार रुपए का कर्ज माफ किया है।
शनिवार को मीडिया से बात करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा- कि वो (ज्योतिरादित्य सिंधिया ) सही है। मैं भी कह रहा हूं कि हमने किसानों का 50 हजार रुपए का कर्ज माफ किया है। कमलनाथ ने कहा- उन्होंने कहा कि हमने पहली किश्त में 50,000 रुपये का कर्ज माफ कर दिया था। आगे हम 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करेंगे। मैं सहमत हूं कि यह 2 लाख रुपये का वादा था। मेरा मानना है कि जनता अपने नेता पर भरोसा करती है।
कमलनाथ ने भी माना 50 हजार तक ही कर्ज किया माफ आखिरकार कर ही दिया सिंधिया के बयान का समर्थन