उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह और पंजाब के नवांशहर के विधायक अंगद सैनी गुरुवार को विवाह बंधन में बंध गए। विधायक जोड़े ने दिल्ली के जोरबा होटल में सात फेरे लिए। समारोह में चुनिंदा लोगों को ही बुलाया गया था, इस शादी में कांग्रेस, भाजपा के अलावा अन्य दलों के नेता शामिल हुए, दोनो की शादी की पहली तस्वीर मीडिया में सामने आई है जो कि इस वक्त सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।
अपनी शादी से ठीक पहले अदिति सिंह ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि एक पिता का सबसे बड़ा सपना उसकी बेटी की शादी करना होता है, पापा अपने अंगद को मेरा सच्चा जीवनसाथी चुना, आज इस खुशी के मौके पर आप नही हैं, आपकी बहुत याद आ रही है। आई मिस यू पापा।
जबकि इससे पहले हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अदिति सिंह ने कहा था कि ये शादी उनके पिता अखिलेश सिंह ने तय की थी, हमारी शादी घरवालों की मर्जी से हो रही है, हमारे बीच कोई अफेयर नहीं है और वो शादी के बाद भी राजनीतिक तौर पर रायबरेली में सक्रिय रहेंगी, रायबरेली मेरा घर और मेरी पहचान दोनों है इसलिए रायबरेली और यूपी छोड़ने का सवाल ही नहीं पैदा होता है।
अदिति सिंह ने कहा कि अंगद और हम एक-दूसरे को समझते हैं, इसलिए मेरा अपना क्षेत्र छोड़ने की बात हमारे बीच में ही ही नही सकती है, रायबरेली मेरी जान है, ना मैं शादी के बाद रायबरेली छोड़ूंगी और ना ही अंगद अपनी सियासत छोड़ेंगे।